-->

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने किया मासिक बैठक का आयोजन ।

फ्यूचर लाईन टाईम्स  मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दनकौर स्थित कैंप कार्यालय भूपेंद्र फार्म हाउस में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महिपाल सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी ने किया। संगठन के पदाधिकारियों ने किसान हितैषी चर्चा करके आगे की रणनीति बनाने का कार्य किया।यूनियन का काफी समय से विशेष कारणों की वजह से मासिक बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखते हुए किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आंदोलन को और भी तीव्र करना अति आवश्यक हो गया है।जिसमें काफी लंबे समय से लंबित 64.7 प्रतिशत का मुआवजा, 10% भूखंड ,दनकौर क्षेत्र के लिए बालिका इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज,सरकारी हॉस्पिटल, ब्लॉक, बिजली, सड़कें, गांव का शहरीकरण आदि अनगिनत समस्याएं समस्याओं का सामना आम जनता एवं किसानों को करना पड़ रहा है। सरकार एवं अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सभी का एकजुट होना आवश्यक है कुछ मुख्य बिंदुओं पर भी बैठक में चर्चा की गयी जिसमे किसानों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए?इस विषय पर गहन चर्चा की हुई और जल्द ही आगामी बैठक का आयोजन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की उपस्थिति में किया जाएगा।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागर मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चपरगढ़,सुनील चचूला, बिजेंद्र प्रधान, चतरू ठेकेदार, सुखपाल, राजेंद्र नागर समसपुर, प्रभु नवरंगपुर, भोला कसाना, राजकुमार रूपबास, तहसील अध्यक्ष दादरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शर्मा, उत्तम शर्मा, रजपाल भगत जी,मास्टर नेपाल सिंह कसाना, अजीत कसाना, अजीत नागर, मदन कसाना उधम नागर गिर्राज सूबेदार बाबा जग्गी पहलवान भूपेंद्र प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ