प्रधान किसान सम्मान निधि का लाभ जनपद के प्रत्येक पात्र कृषकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर 8 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जनपद के प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक करते हुए कहा की संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना तैयार करते हुए इस प्रकार अपना कार्य किया जाए कि किसानों के हितार्थ चलाई जा रही इस योजना के लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित ना रहे।*
*जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर यह सत्यापित कर लिया जाए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने भी किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है वह सभी पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान यदि कोई भी किसान अपात्रता की श्रेणी में आता है और उनके द्वारा किसान सम्मान निधि ली जा रही है तो संबंधित किसान से वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में उप कृषि निदेशक को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा इस प्रकार से कार्यवाही की जाए कि कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित ना रहे एवं प्रत्येक पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, समस्त एटीएम एवं बीटीएम व समस्त प्राविधिक सहायकों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
0 टिप्पणियाँ