-->

अरुण नागर ने यह साबित करके दिखा दिया है कि जिन पंछियों की नज़र आसमान को छूने की होती, वह छोटे-मोटे पेड़ों पर अपना आशियाना नही बनाते।

नोएडा-मुंबई/ मुंबई माया नगरी में अभिनय क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके बॉलीवुड अभिनेता से डायरेक्टर बने एवं फिल्म लेखक अरुण नागर से फ्यूचर लाइन टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के विशेष संवाददाता से विशेष बातचीत।मुंबई । वर्ष 2014 में फिल्म गुर्जर आंदोलन की रिलीज़ के बाद ही दर्शकों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि अरुण नागर एक लम्बी रेस का घोड़ा है, जो एक न एक दिन हिन्दी सिनेमा में अपनी सफलता का परचम ज़रूर लहराएगा । क्योंकि जिस Director ने अपनी पहली ही फ़िल्म “गुर्जर आंदोलन” जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनाने का निर्णय लिया था, वह इंसान छोटी मोटी सफलताओं से संतुष्ट होने वाला नही था और अरुण नागर ने यह साबित करके भी दिखा दिया है कि जिन पंछियों की नज़र आसमान को छूने की होती, वह छोटे-मोटे पेड़ों पर अपना आशियाना नही बनाते, बल्कि उन्हें तो दुनिया जीतनी होती है ।
जी हाँ हम बात कर रहे है इंडीयन सिनेमा के सफलतम निर्देशक अरुण नागर की । अरुण नागर ने बताया कि मेरी दो फ़िल्में “गुर्जर आंदोलन” एवं रिस्कनामा पहले ही सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है‌। तीसरी फ़िल्म “बल्ली वर्सेज़ बिरजु” को दर्शकों के समक्ष लेकर आये है। बस अबकी बार अन्दाज़ ज़रा सा जुदा है, मतलब यह फ़िल्म सिनेमा पर नही बल्कि MX_PLAYER OTT पर रिलीज़ हो चुकी है । जिसे दर्शक अपने घर में TV, कम्प्यूटर या मोबाइल पर देख सकते है ।
इस फ़िल्म में हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक किरण कुमार ने बल्ली ताऊ का ज़बरदस्त रोल अदा किया है, बतौर किरण कुमार यह फ़िल्म उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक है, बिरजु की भूमिका नंदेश गुर्जर ने निभाई है, नंदेश गुर्जर की बतौर नायक यह पहली फिल्म है । अभिनेता रज़ा मुराद मास्टर अतर सिंह की भूमिका में है, जो हमेशा सत्य के पथ पर चलकर जनता की भलाई का कार्य करते है । राजू खेर बिरजु और आरती के पिता की भूमिका में है, उनका यह किरदार दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़कर जाएगा । नीलिमा सिंह ने बल्ली की बहन का रोल किया है। फ़िल्म की अभिनेत्री गुंजन पंत और शीलु चौधरी का अभिनय लाजवाब है । गुंजन पंत ने बिरजु (नंदेश गुर्जर) की प्रेमिका रितु का रोल किया है, जबकि शीलु चौधरी आरती के किरदार में हैं । दामोदर गुर्जर (Retd. DYSP Jaipur) ने राजू खेर के परम मित्र ब्रह्म सिंह की भूमिका निभाई है । डॉ. भैरों सिंह गुर्जर (पूर्व विधायक, राजस्थान) ने भी नेता जी तेजू भाई के रूप में बेहतरीन अदाकारी की है । अन्य कलाकारों में रवि वर्मा, सागर भाटी, कीर्ति नागर, जानवी नागर, अंशु सिंह, महावीर फ़ौजी, डी. एस. पोसवाल, अजय गुर्जर, रुद्र प्रताप, रवि रानिवाला, महेश लोहिया व उदयवीर भाटी आदि शामिल है ।
बॉलीवुड के जाने माने ऐक्टर व डायरेक्टर अरुण नागर अपनी हर फ़िल्म में एक सामाजिक मुद्दा लेकर आते है । इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘गुर्जर आंदोलन’ एवं “रिस्कनामा’ फ़िल्म बनायी थी, जिसकी वजह से ् दर्शकों के दिलो मे अपनी एक खास जगह बना चुका हूं । निर्देशक अरुण नागर का कहना है कि इस फ़िल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है ।
यह फ़िल्म देश के हर नागरिक के जीवन में घटित होने वाले घटनाक्रमों पर आधारित है, जो महिला सशक्तिकरण, सदियों से चली आ रही कुरीतियों और दहेज़ प्रथा के दुष्प्रभाव को दर्शाती है कि किस तरह दहेज़ के लालच में दो परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो जाते है । दरअसल यह सिर्फ एक फ़िल्म नही है बल्कि इसमें हिंदुस्तान के आम नागरिक के जीवन का सार पेश किया गया है ।
फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि मंगल सिंह (राजू खेर) अपनी बेटी आरती (शीलू चौधरी) (बिरजु की बहन) की शादी बड़े ही धूमधाम से राजेश (सागर) से करते है । मंगल अपनी बिटिया की शादी में दहेज़ देने के लिए अपनी ज़मीन–जायदाद तक बेच देते है, लेकिन ससुराल वालों को इससे भी पूरा नही पड़ता। नतीजन बल्ली ताऊ बिरजु की बहन आरती को दहेज़ के लालच में मौत के घाट उतार देता है। यह केस जब अदालत में जाता है, तो वहाँ भी सत्य को दुनिया के झूठ से हार का सामना करना पड़ता है, और बल्ली ताऊ अपनी पावर का इस्तेमाल करके बिरजु के पिता मंगल सिंह (राजू खेर) को भी अपने रास्ते से हटा देता है । लेकिन कहते है न कि जब-जब संसार में पाप बढ़ता है, तो उसका अंत करने के लिए भगवान अवतार लेकर ज़रूर आते है। यहाँ भी ब्रज का कृष्णा बिरजु के रूप में आता है । आगे कहानी में क्या-क्या टर्न और ट्विस्ट आता है इसको जानने के लिए आपको ‘बल्ली वर्सेज़ बिरजु’ देखनी पड़ेगी, जो कि एक बहुत ही एमोशनल फ़िल्म है । फ़िल्म की शूटिंग जयपुर व ग्रेटर नॉएडा में की गई है । फिल्म की शूटिंग 40 दिनों में कम्प्लीट की गई है । फ़िल्म में ऐक्शन सीन को शूट करना बड़ा ही मुश्किल रहा । कई ख़तरनाक स्टंट्स को करने में ऐक्टर घायल भी हो गए थे । नागर का कहना है कि जो भी इंसान अपनी फ़ैमिली से प्यार करता है, उसे ज़रूर देखनी चाहिए हमारी फ़िल्म ‘बल्ली वर्सेज़ बिरजु’ ।
कीर्ति मोशन पिक्चर्स और गरुड़ सिनेप्लेक्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म ‘बल्ली वर्सेज़ बिरजु’ MX PLAYER OTT पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म की निर्माता सीमा नागर है, सह-निर्माता राजू गुर्जर हैं, जबकि Associate Producer दामोदर गुर्जर है । महावीर सिंह फ़ौजी इस फ़िल्म के लाइन producer है । फिल्म के एडिटर - अरुण नागर, DOP - के. एम. सुजीत, कास्टिंग डायरेक्टर रवि वर्मा, पोस्ट प्रोडक्शन KMP Studio मुंबई में हुआ है एवं आर्टिस्ट को ट्रेनिंग देने का काम Garuda Cine Institute ने किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ