ग्रेटर नोएडा। राम सरन नागर एडवोकेट पूर्व सदस्य जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि कुमारी काजल चौधरी पुत्री रोहताश दलगीर सिंह , निवासी ग्राम हल्दौना तुगलपुर ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित जे ० आर ० एफ ० परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण की ।जूनियर रिसर्च फेलोशिप, इसमें केंद्र सरकार की तरफ से Ph. D के लिए छात्रवृत्ति अंकन 35000/-प्रीति माह एवं निशुल्क छात्रावास मिलता है। इससे समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है । कुमारी काजल ने दिल्ली विश्व विद्यालय के गार्गी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एम 0 ए 0 की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और उसके पश्चात गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में पी 0 एच 0 डी 0 में प्रवेश लिया था । कुमारी काजल के जे ० आर ० एफ ० की परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने की खुशी में क्षेत्रवासी उसके घर जाकर शुभकामनाएँ दे रहे है तथा कुमारी काजल का उत्साह बर्द्धन कर रहे है । इसी क्रम में स्थाई लोक अदालत की न्यायाधीश सदस्य कुमकुम नागर , जिला बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष राम सरन नागर , हरी सिंह नेताजी , कल्याण दत्त शर्मा मुंशी , रोहित बिधूडी , शीशपाल चौधरी , मोहित चौधरी , ओमकार नागर आदि अनेक गणमान्य लोगों ने कुमारी काजल चौधरी , उसकी माता राजवती देवी व पिता रोहताश दलगीर सिंह का उनके आवास पर पहुचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया और बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।
0 टिप्पणियाँ