-->

नामी कंपनियों के नाम से फर्जीवाड़ा कर कपड़े बेचने वाला गिरफ्तार, 176 शर्ट व टी-शर्ट बरामद

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। जगत फार्म बाजार में दुकान पर ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी टैग लगा कर कपड़े बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान से नामी कंपनियों के फर्जी टैग लगे पेंट, शर्ट और टीशर्ट के 176 पीस बरामद हुए हैं। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है।कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पैरा क्लॉट्स इंटेलिजेंस नेटवर्क लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि उमेश बंसल की तरफ से जगत फार्म बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के टैग लगाकर कपड़े बेचने की शिकायत की गई थी। पुलिस टीम ने रविवार को कंपनी प्रतिनिधि के साथ मिलकर जगत फार्म बाजार स्थित चार्ली फैशन प्वाइंट पर छापेमारी की और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी आगरा के रूप में हुई है। फिलहाल वह सेक्टर-36 में रह रहा था। पुलिस आरोपी दुकानदार से कपड़ों के बारे में जानकारी जुटा रही है।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने करीब चार साल पहले जगत फार्म में कपड़े की दुकान खोली थी जिसके बाद से वह ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली कपड़े बेच रहा था। आरोपी ने लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये अर्जित किए हैं। पुलिस आरोपी के बारे में गहनता से छानबीन कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ