-->

ESDA सामाजिक संस्था के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका उत्सव एवं महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोज।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।गाजियाबाद।‌ महिला सम्मान समारोह के संयोजक डॉ जितेंद्र नागर ने बताया कि एन्वाइरन्मेंट एंड सोशल डेवेलपमेंट एसोशियन(ESDA)  ने राम चमेली चड्ढा विश्वास बालिका कालिज गाजियाबाद के परागण में महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका उत्सव एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में हापुड़ की जिला पंचायत चैयरमैन रेखा हूण नागर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजियाबाद जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं पी.सी. एस. डॉ सीमा, अमेठी विश्वविधालय की सह - कुलपति प्रोफेसर तनु जिंदल, गौतमबुद्धनगर के बिसरक ब्लाक की अध्यक्षा अप्रीत कौर नागर, दिल्ली की चार्टड अकॉउंटेंट रीचा चावला, राम चमेली कालिज की रजिस्टार शशि खन्ना एवं प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला, पूर्वी दिल्ली की इंडियन मेडिकल एसोसिएसन की अध्यक्षा डॉ ममता ठाकुर एवं योगाचार्या डॉ सरोज सिरोही ने शिरकत की एवं इन सभी अग्रणी महिलाओं को वोमेन अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। चेयमैन रेखा हूण ने कहाँ कि आज बालिका उत्सव जैसे कार्यक्रम की बहुत आवश्यकता जिससे हमारी बेटियाँ आगे बढ़ सके और समाज में उनके पैदा होने पर खुशी मनाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ