-->

नॉएडा के सुनियोजित विकास हेतु अधिगृहीत की जाने वाली भुमि के संदर्भ में सामाजिक समघात निर्धारण हेतु गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को किया गया नामित।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नॉएडा के सुनियोजित विकास हेतु अधिगृहीत की जाने वाली भुमि के संदर्भ में सामाजिक समघात निर्धारण हेतु गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को नामित किया गया है। इस प्रकरण में आज विश्वविद्यालय की छः सदस्यीय टीम ने छपरौली बांगर में परियोजना प्रभावित परिवारों से बात चिट के द्वारा ज़रूरी सूचनाएँ एकत्रित की। भूमि अधिग्रहण में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता क़ानून २०१३ के अंतर्गत प्रभावित परिवारों की समस्याओं, आशंकाएँ एवं माँगों के संदर्भ में विस्तृत विमर्श किया। सामाजिक संघात निर्धारण समिति एक सप्ताह के अंतर्गत अपनी विस्तृत रिपोर्ट और संस्तुतियों को ज़िला कार्यालय में अग्रत्तर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करेगी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय सामाजिक समाघांत सर्वे के लिए एक नामित एजेन्सी है और इस समिति के नोडल अधिकारी डॉ विवेक मिश्र हैं और अन्य सदस्य जिन्होंने ने इसके अधिकृत होने वाली ज़मीन एवं प्रभावित परिवार से मिले और ज़रूरी जानकारी एकत्रित की वो डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ ओम् प्रकाश, डॉ अमित अवस्थी, डॉ अरविंद कुमार सिंह, एजाज़ अहमद, अजय और सुरेन्द्र कुमार थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ