-->

गौरैया संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में  गौरैया संरक्षण हेतु ‘एचसीएल फाउंडेशन हरित’ की तरफ से एक कार्यशा ला का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘द डिजिटल ग्रीन वर्ल्ड’ ।इस कार्यशाला के संचालक थे राकेश खत्री , जिन्हें ‘ नेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है । उन्होंने छात्राओं को  विभिन्न प्रकार के घोंसले बनाने सिखाए जैसेकि कार्डबोर्ड, घास- फूस तथा नारियल के कवर आदि से बनाए जाने वाले घोंसले । साथ ही उन्होने वन्य जीवों व पक्षियों के संरक्षण पर बल दिया ।  उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि इन घोंसलों को आप अपने घर या सार्वजनिक जगह पर लगाएँ, पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था करें तथा अपने आसपास के वातावरण को पेड़ -पौधे लगाकर हरा -भरा रखें। प्रभारी उप प्रधानाचार्या  प्रीति फोगाट ने भी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ