गौतम बुद्ध नगर नोएडा, सीटू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर 28-29 मार्च 2022 को होने वाली दो दिवसीय आम हड़ताल का नोटिस/ मजदूरों की मांगों/ समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार को दिया। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि मजदूर विरोधी नए लेबर कोडों को रद्द करवाने, बढ़ती महंगाई के आधार पर न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित कर लागू करवाने, छंटनी, वेतन कटौती, मिल मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने, स्थाई कार्यों में ठेकेदारी प्रथा को प्रतिबंधित करवाने और ठेका मजदूरों को पक्का करवाने, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू करवाने, आंगनवाड़ी, आशा व अन्य स्कीम वर्कर्स को कर्मचारियों का दर्जा दिलवाने, श्रमिक कालोनियों का गठन, आदि कई मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों/ फेडरेशनो ने 28-29 मार्च 2022 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है उक्त के तहत ही सीटू जिला कमेटी गौतमबुद्धनगर ने 28 29 मार्च को गौतम बुध नगर में औद्योगिक चक्का जाम हड़ताल करने की सूचना आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को हड़ताल नोटिस/ मांगो समस्याओं का ज्ञापन दिया है।सीटू जिला महासचिव राम सागर ने सरकार की गलत नीतियों से मजदूरों के बद से बदतर होते हालात को रेखांकित किया और 28 29 मार्च को होने वाली हड़ताल को जनपद में कामयाब बनाने की अपील किया। ज्ञापन देने की कार्रवाई में सीटू नेता मुकेश कुमार राघव, हुकम सिंह, राम सागर, अमीचंद, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ