गौतम बुद्ध नगर कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,गौतम बुद्ध नगर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से समारोह को भव्यता प्रदान की।समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत पादप भेट कर किया गया।प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ ने अपने स्वागत उद्बोधन में अनिल कुमार सिंह के सरल व्यक्तित्व की प्रसंशा करते हुए उनके द्वारा अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम कु ज्योति द्वारा गंगा अवतरण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात वैश्विक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले आकर्षक कोरियाई नृत्य ने सबका मन मोह लिया। राजस्थानी लोक नृत्य एवं लघु नाटिका भी सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदया के कर कमलों से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को , विज्ञान सप्ताह में विजयी छात्राएं एवं छात्रा चैंपियन को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ रश्मि कुमारी द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई जिसमे वर्तमान सत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्राध्यापकों की बहुशः प्रशंसा की तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का समापन आकर्षक होली नृत्य के माध्यम से हुआ जिसमे सम्पूर्ण वातावरण को उत्सवमय कर दिया ।सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ बबली अरुण और समिति के समस्त सदस्यों के निर्देशन में आयोजित किए गए।कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ श्वेता सिंह द्वारा किया गया ।समारोह के आयोजन में डॉ श्वेता सिंह तथा बबली अरुण के अतिरिक्त डॉ नेहा त्रिपाठी, डॉ सीमा,डॉ मणि अरोड़ा का विशेष योगदान रहा।समारोह में समस्त महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही ।
0 टिप्पणियाँ