-->

पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा महिलाओ के लिए सूट व साड़ी का वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

सुनील गौतम फ्यूचर लाइन टाईम्स मीडिया प्रभारी दिल्ली।
दिल्ली। पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन ने वसंत विहार दिल्ली के भवर सिंह कैंप में मजदूर, सफाई कर्मचारियों और घरो में काम करने वाली महिलाओ के लिए सूट व साड़ी का वितरण किया।
पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा शालिनी कांगड़ा ने बताया की कार्यक्रम से 150 महिलाएं लाभान्वित हुईं। सूट व साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने बताया की पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन  महिलाओं एवं युवतियों के कौशल विकास एवं आर्थिक स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन में भी अपना योगदान देती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समय- समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है। जिसका लाभ गरीब, असहाय लोगों को मिलता है।
महामण्लेश्वर पूजा चौहान ने कहा  की सच्ची सेवा वही है जो असहाय और गरीबेां तक पहुंचे। गरीब, असहाय महिलाएं सूट व साड़ी पाकर खुश हुई।  
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव निर्मला देवी, कोषाध्यक्ष नेहा चौहान, सदस्य सोनम के साथ संजय सोना सिनंधी, संजय लोचन, मन्नू चक्रवर्ती, मर्सी पोल, अजय कुमार, भूरे लाल, जय सिंह, नरेश सेठी चौटाला और रश्मि डैंग ने अपना सहयोग दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ