-->

नवरात्रों में मिट मछली अंडा आदि की दुकानों को बन्द करने के लिये वेद नागर ने दिया सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ ज्ञापन




फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दादरी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नवरात्रों में मिट मछली अंडा आदि की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराने की माँग की वेद नागर ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया हम पिछले लगभग 15 वर्षों से सनातन धर्म के प्रत्येक त्योहार पर प्रशासन को अवगत करा कर दुकानें बन्द करवाते आ रहे हैं दो अप्रैल से हमारे पवित्र नवरात्रों की सुरुआत होने जा रही जिसके चलते सनातन घर्म के हम सभी लोग 9 दिन तक पुजा पाठ कर पृथ्वी की मनोकामना के साथ सभी की सुख शांति की कामना करते है जिसमे बैजूबान जीव हत्या नहीं होनी चाहिये  पुरे ज़िले में कोई भी दूकान नहीं खुलनी चाहिये*
*वेद नागर ने कहा पुरे ज़िले में किसी भी दूकान के पास बैजूबान जीव की हत्या करने का कोई लाइसेंस नहीं है हम कोई भी दूकान नवरात्रों में नहीं खुलने देंगे जिला प्रशासन सनातन धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए तत्काल आदेश पारित कर मांसाहारी दूकाने बन्द कराये वेद ने उपजिलाधिकारी से छपरोला में हो रहे गौचर भूमी पर अवैध क़ब्ज़े को लेकर भी शिकायत की वेद नागर ने कहा योगी सरकार में गौचर भूमी पर दादरी तहसील अवैध क़ब्ज़े करवा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे तत्काल अवैध क़ब्ज़ा मुक्त गौचर भूमी होनी चाहिये साथ में बिसाडा मन्दिर की  साध्वी हरि गिरि जी निरंजन अखाड़े के हनुमान मन्दिर धाम के महन्त अजय जी गिरि अशोक भाटी लखन गूर्जर योगी पंडित बंटी गूजर एडवोकेट वीरेन्द्र नागर रवीन्द्र जादोन भूरा त्यागी सतीश गूजर सूरजपुर दिपाशु शर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ