नोएडा। डा . महेश शर्मा सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा बॉटनिकल गार्डन नोएडा में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । डा . संदीप चौहान द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और पेड़ पौधों की जानकारी सांसद को दी एवं पूरी प्रदर्शनी को सांसद ने देखा । पर्यावरण स्थानीय जनता एवं प्रकृति प्रेमियों के लिए पुष्प प्रदर्शनी में 47 किस्मों के लगभग 7245 फूल प्रदर्शित किए गये है । फ्लावर शो का उद्देश्य प्रकृति की सुंदरता को देखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करना और प्रकृति और इसकी प्राकृतिक सुंदरता की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी की भावना को महसूस करना और अंततः इसके संरक्षण में योगदान देना है । भारत के वनस्पति सर्वेक्षण , पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , सरकार के तत्वावधान में नोएडा में स्थापित बॉटनिकल गार्डन का उद्देश्य अधिक संख्या में लोगों , स्कूली बच्चों , कॉलेज के छात्रों , शोधकर्ताओं को इस वनस्पति उद्यान की ओर आकर्षित करना एवं भारत की स्थानीय वनस्पतियों का संरक्षण करना है । पुष्प प्रदर्शनी दिनांक 03.03.2022 से 05.03.2022 तक आयोजित इस प्रदर्शनी में सभी प्रकृति प्रेमी , शोधकर्ताओं , स्थानीय जनता एवं दिल्ली एनसीआर के लोग वनस्पति उद्यान का दौरा कर फूलों के शो और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते है । पुष्प प्रदर्शनी के दौरान संजय बाली सांसद प्रतिनिधि , डा . संदीप चौहान , साईन्टीस्ट इंचार्ज , डा . प्रियंका साईन्टीस्ट सी , डा . शिव कुमार साईन्टीस्ट ई , डा . मयंक द्विवेदी साईन्टीस्ट एवं डा . प्रियंका राणा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ