-->

पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स ‌‌‌‌‌।
दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महिमा सिंह राठौड़ ने बताया कि 9 अक्टूबर 2021 करीब 6 महीना पहले नितिन गडकरी ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में कहा था कि पेट्रोल डीजल हमें चाहिए ही नहीं।अब पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी। अल्टरनेटिव एनर्जी का ऑप्शन है और ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूचर फ्यूल है, और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अन्तर्गत सरकार इसपर बहुत काम कर रही है, और भारत ऐसा पहला देश और ताकत होगा जो ग्रीन हाइड्रोजन को एक्सपोर्ट करेगा। भारत इसमें वर्ल्ड लीडर का काम करेगा। ये जो क्रूड ऑयल के ऊपर टर्म डिक्टेक्ट करते है न, अभी भारत ग्रीन हाइड्रोजन के ऊपर अपनी शर्तें निर्धारित करेगा और ये भी कहा था कि अगले छः महीने में ग्रीन हाइड्रोजन
की कार सड़क पर चलती मिलेगी ... और आज ठीक लगभग छः महीने में स्वयं गडकरी जी भारत की पहली हाइड्रोजन कार ड्राइव करते हुए संसद को आये।
प्रतिबद्धता, समर्पण, योजना और क्रियान्वयन के मामले में गडकरी जी की कोई तुलना नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ