-->

भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव बादलपुर में नया रिकॉर्ड बनने पर में भाजपा नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मनाया गया जश्न ।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के नतीजे आने के उपरांत बादलपुर गांव में भाजपा के नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में पटाखे छोड़कर तथा लड्डू खिलाकर अपने गांव के सभी सम्मानित समर्थकों के साथ भारी संख्या में जश्न मनाया गया ।यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश में दोबारा लगातार सरकार भाजपा की  बनने के साथ-साथ बादलपुर गांव में भाजपा पहले नंबर पर वोट पाने में सफल रही है। बादलपुर गांव में कुल 1617 मत पड़े थे जिसमें 631 मत पाकर भाजपा पहले नंबर पर रही वही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ग्रह घर पर कुल मत 449 मिलने के साथ साथ तीसरे नंबर पर रही तथा सपा को 461 मतों पर सब्र करना पड़ा ।यह पहला मौका है जब भाजपा के नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर एवं उनकी समस्त टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा यह ऐतिहासिक जीत है।इस मौके पर भाजपा के नेता महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि आज बादलपुर गांव में सर्वप्रथम स्थान पर कमल खिला है पहले नंबर पर रहने के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी काफी खुश है तथा इसका श्रेय समस्त टीम एवं ग्राम वासियों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहां कि सारे मिथक तोड़ते हुए हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ महाराज जी पुण: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ रहे हैं जो हमारा नारा सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास तथा बुलडोजर बाबा के नाम से जो नारा दिया वह जीतकर दोबारा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं । बूथ अध्यक्ष मास्टर भगत सिंह तथा मंडल महामंत्री भाजपा प्रवीण नागर ने कहा कि विरोधियों को अपने मुंह की खानी पड़ी ।  किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामवीर नागर ने कहा की इस बार बादलपुर गांव में पहले नंबर पर फूल खिला कर यह दिखा दिया है कि हर जगह हिंदुत्व की सुरक्षा की एवं योगी जी के चेहरे पर वोट मिली है ।भाजपा सेक्टर संयोजक आनंद भगत जी, मोहित बीडीसी तथा ग्राम संयोजक सुमित कसाना ने कहा यह हमारी एकता का प्रमाण है सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए है पूरे प्रदेश में फूल खिला है ।बूथ अध्यक्ष नवीश पहलवान व ग्राम प्रधान पति ज्ञान प्रधान ने कहा यह पहली बार है जब बादलपुर में पहले नंबर पर भाजपा को वोट मिला है यह हिंदुत्व की जीत है।बादलपुर गांव में काफी उत्साह का माहौल है अधर्म पर धर्म की जीत हुई है, सत्यता की जीत हुई है ,हिंदुत्व की जीत हुई है ,ईमानदारी की जीत हुई है।इस मौके पर बादलपुर गांव से ग्राम खड़क सिंह नागर,धर्मपाल सिंह, धूम सिंह दरोगा  , महेंद्र नेताजी,  मंगत सिंह , चेयरमैन मेहर चंद नागर, नरेंद्र नागर, भगवत सिंह, पप्पू सेठ जी, दीपक नागर, भूप सिंह नागर,ओम प्रकाश नागर, प्रकाश नागर, कैप्टन विजेंदर सिंह, अजब सिंह नागर,शुभम नागर, बलविंदर नागर,  राजेश नागर,गजराज नागर, राहुल नागर, मेजर सुबे सिंह, कैप्टन फिरे , प्रमोद वकील, अभिषेक, विशाल, अमित, निशांत के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ