-->

मानदेय ने मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्ष मनोज बाला ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थय विभाग द्वारा आयोजित 7 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक लक्षण युक्त व्यक्तियों कोविड-19 का डोर टू डोर सर्वे पूर्ण करने उपरांत बादलपुर यूनिट का मानदेय आज की तिथि तक भुगतान नहीं हुआ है जिसके संबंध में संगठन की तरफ से जिला स्वास्थ विभाग को लिखा पत्र,बाला ने बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा ड्यूटी लगाने उपरांत जनपद गौतम बुद्ध नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक द्वारा 7 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक लक्षण युक्त व्यक्तियों का का डोर टू डोर सर्वे किया था। सर्वे कार्य पूर्ण करने उपरांत आज तिथि तक बादलपुर यूनिट का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है ,जबकि अन्य यूनिटों का भुगतान हो चुका है। 
मानदेय भुगतान के संबंध में लिखित मे 25/10/2022 , 26/10/2022,  28/ 11/ 2021 को भी अवगत कराया। इसके उपरांत 8 दिसंबर 2021 , 10 दिसंबर 2021 को धरना प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया। कई बार लिखित, मौखिक व ईमेल के माध्यम से भी अवगत कराने के बावजूद आज तिथि तक भी बादलपुर यूनिट का सर्वे मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वैक्सीनेटर ,कार्यकर्ताओं मे काफी रोष है। लगभग 2 महीने पूर्व सर्वे के बिल वाउचर भी जमा करा लिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद भी मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र से अति शीघ्र मानदेय का भुगतान 4 दिन के अंदर में नहीं किया गया तो हमें मजबूरन जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ