-->

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में लगा समस्याओं का अंबार!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से दादरी जोड़ने वाली सड़क जो ग्रेटर नोएडा दादरी का महत्वपूर्ण रास्ता है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण साकीपुर गांव के आसपस मेन रोड की जर्जर हालत हुई पड़ी है वही ग्रेटर नोएडा सेक्टरों की भी दयनीय स्थिति बनी हुई है। इंडिया का सिंगापुर कहे जाने वाला ग्रेटर नोएडा की सड़कों की जर्जर हालत एवं सेक्टरों में अव्यवस्थाओं की भरमार है। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा 2 की समस्त सड़कों का निर्माण विगत 6 वर्ष पूर्व हुआ है जो की वर्तमान में जर्जर अवस्था में है।इसलिए उनका पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाएं
 डेल्टा 2 के बाहरी सर्विस रिंग रोड झाड़ियों तथा मलबे के कारण विगत वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिससे समस्त सेक्टरवासियो को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ऐसी दशा में उक्त रोड की सफ़ाई कराके जनहित में उसको चालू कराया जाना अत्यंत आवश्यक पिछले 6 महीनों से गेट नंबर 3 पर खस्ता हालात कैटल कैचर की संबंधित अधिकारियों से कर कर कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ
 सेक्टर के बाहर सर्विस रोड पर जो मैन बड़ा नाला है वह कई जगह से टूटा हुआ है जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं 
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर मैन मार्केट पर रेहड़ी पटरी का जमावड़ा लगा रहता है जहां पर असमाजिक तत्व रात के समय नसा करते हैं और सेक्टर वासियों के साथ बदतमीजी करते हैं ऐसे रेहड़ी पटरी वालों को एक स्थाई जगह चिन्हित कर उनको लगाया जाए और सेक्टर से हटाया जाए जिससे सेक्टर में माहौल अच्छा बन सके मौके पर महासचिव आलोक नागर , संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला व बॉबी भाटी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ