शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
गौतमबुद्धनगर। एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। एमएलसी चुनाव में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारों की लंबी लाइन लगी है। इसमें संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हैं और वह इस चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं।भाजपा के आठ नेता अभी तक एमएलसी चुनाव के लिए बायोडाटा हाईकमान को सौंप चुके हैं। गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिले की स्थानीय निकाय एमएलसी सीट के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए 19 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे और नौ अप्रैल को मतदान होगा। इस चुनाव के लिए अभी तक किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन भाजपा में टिकट के दावेदारों की सबसे लंबी लाइन है। इसमें बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिले के संगठन के पदाधिकारी तो टिकट के लिए दावेदारी कर ही रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने वाले कुछ नेता भी अब एमएलसी चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि भाजपा से उन्हें यह टिकट मिल जाये, जिससे उनकी सदन में जाने की इच्छा पूरी हो सके, जबकि विपक्षी दलों ने भी अभी तक इस चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं और वह भाजपा द्धारा घोषित होने वाले प्रत्याशी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही उनका प्रत्याशी तय होगा।स्थानीय निकाय एमएलसी के छह साल पहले सपा के शासनकाल में चुनाव हुए थे। सपा ने यहां से अपने पूर्व मंत्री नरेन्द्र भाटी को चुनाव लड़ाया था। इस चुनाव में नरेन्द्र भाटी जीते थे। हालांकि कुछ समय पहले ही वह भी सपा की साइकिल से उतर कर भाजपा के साथ आ चुके हैं। वह अब भाजपा में भी एमएलसी चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में कुल 2942 मतदाता है। इनमें से 2636 वोट बुलंदशहर जिले में हैं, जबकि गौतमबुद्धनगर जिले में 306 ही मतदाता हैं। बुलंदशहर के भाजपा के नेता अधिक वोट होने का हवाला देते हुए अपने लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ