गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी में 05 मार्च, 2022 को आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान समूह महाप्रबंधक दादरी बी श्रीनिवास राव ने वर्ष 2021-22 के दौरान विद्युत स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में चर्चा की । दादरी परियोजना की पहचान विशिष्ट परियोजनाओं के रुप में की जाती है क्योकि परियोजना के अंदर एक साथ ताप विद्युत स्टेशन, गैस परियोजना, सोलर पावर प्लांट फ्लू गैस डीसल्फराईजेशन (एफजीडी), सोलर थर्मल हाइब्रिड प्लांट, ड्राई सॉरबेंट इंजेक्शन सिस्टम (डीएसआई), शुष्क राख निस्तारण प्रणाली एवं एचबीडीसी के साथ सबसे अधिक क्षमता का 400केवी स्विचयार्ड स्थापित है। श्री राव ने बताया कि वर्ष 2021-22 में एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा दिये गये उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष में दादरी परियोजना द्वारा समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही पर्यावरण की बेहतरी के लिए पराली द्वारा निर्मित पैलेट लगभग 25 हजार मिट्रिक टन कोयला के साथ ईधन के रुप में प्रयोग कर किसानों की आयवृद्धि एवं प्रदुषण की समस्या से पर्यावरण को निजात दिलाने में सहायक सिद्ध हुई है। पर्यावरण हेतु प्रतिवर्ष 30 हजार वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए श्री राव ने बताया कि सोलर प्लांट में सोलर पैनल्स (मॉड्यूल्स) की सफाई के लिए रोबोटिक ड्राई क्लीनिंग सिस्टम स्थपित किया गया है । इस रोबोटिक क्लीनिंग के अंतर्गत मैनुअल क्लीनिंग की अपेक्षा पानी एवं मैनपावर की बचत होती है।समीपवर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत परियोजन प्रभावित 25 ग्रामों में विभिन्न प्रकार के भवनों का निर्माण, सीसी लेन का निर्माण, आर ओ द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति तथा सोलर स्ट्रीट लाइटें व हाई लाईट मास्ट टावर स्थापित किये गये है। परियोजन प्रभावित 18 गांवों में स्वास्थ्य शिविर तथा फॉगिंग स्प्रै, टाउनशिप स्थित अस्पताल में एनआईओएच के साथ हुए अनुबंध अनुसार एनएफडीआरसी की स्थापना कर दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं ट्राई साईकिल, बैसाखी व हियरिंग उपकरण, टीवी जैसी बिमारी की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ सहभागिता बतौर डाट सैंटर का संचालन किया जाता है वर्तमान में 30 रोगियों का डांट के अंदर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री राव ने अपने संबोधन में समीपवर्ती ग्रामों की प्र्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 05 उत्तीर्ण 120 छात्राओं को बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत एक माह का प्रशिक्षण देकर कक्षा छः हेतु प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही टॉप टेन छात्राओं को अपने टाउनशिप स्थित डीएवी स्कूल में प्रवेश दिलाकर निशुल्क शिक्षा दिलाई जा रही है। एनटीपीसी दादरी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राजभाषा स्वर्ण शक्ति पुरस्कार, राजभाषा नेतृत्व सम्मान, र्स्वोत्तम पर्यावरण पुरस्कार, प्छै।।छ पुरस्कार आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक मानव संसाधन वी शिवा प्रसाद ने एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा समीपस्थ क्षेत्र के विकास हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी के साथ ही प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि एनटीपीसी क्षेत्र के विकास के प्रति सजग एवं संकल्पित हैं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक ओएंडएम सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक गैस बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम के मोहंती, महाप्रबंधक मानव संसाधन बी शिवा प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र सिंह, अधिकारी विधि/नैगम संचार ने किया एवं उप महाप्रबंधक मानव संसाधन-सीएसआर ए के धिल्डियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उप महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार उपाध्याय ने प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
0 टिप्पणियाँ