-->

अनिकेत नागर ने जीता गोल्ड मेडल,गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित‌।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स में अनिकेत नागर ने जीता गोल्ड मेडल,गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित।
दादरी। दादरी क्षेत्र के बादलपुर गांव निवासी अनिकेत नागर ने हाल ही में पंजाब में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स मे अनिकेत नागर ने एक स्वर्ण पदक तथा चार कास्य पदक प्राप्त करके गांव बादलपुर का तथा जिले का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर नागर को सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि हाल ही में पंजाब में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में कैन्यू वॉटर स्पोर्ट्स मे अनिकेत नागर पुत्र विजय नागर ने एक स्वर्ण पदक तथा चार कास्य पदक प्राप्त करके पूरे गांव बादलपुर का तथा जिले का नाम रोशन किया।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज अनिकेत नागर को गांव में पहुंचने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीणों के द्वारा फूल माला,पगड़ी , शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। 
इस मौके पर संस्थापक सदस्य आलोक नागर, बीडीसी मोहित नागर, ज्ञान प्रधान,शिवकुमार कसाना, अमित नागर,नरेंद्र नागर, धीरज सिंह ,राजेश नागर ,डॉ कदम सिंह, मामचंद्र, सच्चे, धर्मपाल नेताजी, धर्मेंद्र प्रधान ,रगबीर सिंह, प्रदीप नागर मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ