एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी निर्विरोध निर्वाचित घोषित, बुलंदशहर जिलाधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र।
शफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
बुलंदशहर/ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्धनगर एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इकलौते प्रत्याशी मैदान में होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर/डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने नरेन्द्र भाटी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान एमएलसी नरेन्द्र भाटी के सपा छोड़कर पार्टी में आने पर उन्हें प्रत्याशी बनाया। नरेन्द्र भाटी के सामने रालोद प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर भाजपा ज्वाइन कर ली।उधर, दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जगमाल सिंह और दानवीर सिंह के नामांकन पत्र जांच में खारिज हो गए। इसलिए केवल भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ही मैदान में रह गए। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने गुरुवार की दोपहर 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद नरेन्द्र भाटी को निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित किया। डीएम ने नरेंद्र भाटी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर नरेन्द्र भाटी को निर्विरोध जीत की बधाई दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, पूर्व मंत्री डॉ. राजीव लोधी, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, जीतू ठाकुर, दिनेश चौधरी,मनोज डाढ़ा, ओमकार भाटी,हरेन्द्र गुर्जर,धनेश गुर्जर,सुमित बैसोया, तपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ