-->

अखिल भारतीय जाट महासभा ने की बुढाना में जनसभा।

डीपी सिंह बैंसला  संवाददाता फ्यूचर लाइन टाइम्स शामली  मुजफ्फरनगर ।
बुढ़ाना। दिनांक मार्च 28 /2022 को नगर पंचायत , ब्लाक बुढ़ाना में अखिल भारतीय जाट महासभा ने एक सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव श्री युद्धवीर जी एवं भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक मौजूद रहे  सभी वक्ताओं ने जाट जाति में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया  जाट बिरादरी के नैतिक चारित्रिक सामाजिक उत्थान करने का निर्णय लिया गया । सुबोध काकरान ने कहा जाट एक पौराणिक बिरादरी है शुभम राठी ने कहा हमें खेती व्यापार में आगे जाना चाहिए किसान नेता उधम सिंह ने कहा बाबा टिकैत , सूरजमल जी हमारे प्रेरणा स्रोत रहे है  उन्होंने कहा जिसे नाम करना है वह परमार्थ के कार्य करें  युद्धवीर जी ने कहा जाट द्विजातीय मे शादी कर रहा है इससे वर्णसंकर पैदा होता है शुद्ध जाट पैदा नहीं होता ।  मृत्यु भोज भी आवश्यक नहीं है  आपने कहा हरियाणा में लोग अब तेहरी के बजाय सतरवी भी करने लगे हैं  कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार परंपरा चला देते है आपने कहा पहले ग्रहस्थ लोग हवन कर्मकांड किया करते थे  रस्म पगडी एक ऊंची गरिमा की व्यवस्था है वह एक बडी जिम्मेदारी दी जाती है। हमें अपनी बिरादरी के सामाजिक उत्थान के लिये अग्रसर रहना चाहिए । सभा को सुबोध काकरान भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह किसान नेता उधम सिंह डॉ उज्जवल भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष नवीन राठी  डॉ उज्जवल जी विक्रम देशवाल मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा विपिन लटियाल प्रदेश अध्यक्ष शुभम राठी  तथा अनुपमा चौधरी ने संबोधित किया संचालन अभिनव बालियान एवं अध्यक्षता चौधरी महिपाल सिंह ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ