-->

विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुध्द विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर  A ब्लॉक में होली मिलन समारोह, अंडर- 18 बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्य्रकम का शुभारंभ सभी बच्चों को चंदन का टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक सुहानी सिंह ने बच्चों के संबोधित करते हुए कहा कि  होली भारतीय संस्कृति का पर्व है। जो हम सब हर साल मनाते हैं। होली का पर्व बहुआयामी है। इस दिन समाज से ऊंच-नीच, गरीब-अमीर जैसी विभाजक भावनाएं विलुप्त हो जाती हैं। होली उत्साह और उमंग से भरा त्यौहार और उत्सव है।  सभी बच्चों ने  अभिभावकों का टीका लगाकर  स्वागत किया।  आर्या ने स्वागत वक्तव्य दिया। बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्य्रकम भी प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर सुहानी,आर्या, आलिया, इवा, इशिता, खुशी, अलीशा, परी, ,जयाता अन्वय, अक्ष, आरव,अनय, सम्यक,अर्जुन, अम्मू, रतन,गन्नू, अनिम, सूर्यांश,खारविल,आयुष, नोना, अर्णव, रत्न विनायक,राघव,अचिन्त्य, हनु,रणवित, राजा
दक्ष, ऋषि, आदि मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ