ग्रेटर नोएडा। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में कैम्पस प्लैसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लैसमेंट ड्राइव में देश की बड़ी कंपनी न्यू एलेनबेरी वर्क्स ने भाग लिया। इस ड्राइव में कुल 70 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जिन छात्रों का पिछले बुधवार को साक्षात्कार हुआ कंपनी ने उनका परिणाम मंगलवार के दिन घोषित किया। जिसमें डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 36 छात्रों का नौकरी के लिए चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने शुभकानाएं देते हुए कहा कि हमारा का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। वहीं कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान छात्रों ने काफी आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया और उसकी का नतीजा है कि अच्छी तादात में कंपनी के लिए छात्रों का चयन हुआ है। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कंपनी के कई अधिकारी मौजूद रहे और कंपनी की तरफ से हमें चयनित छात्रों की सूची उनके आधिकारिक मेल आईडी पर प्राप्त हुई और हार्ड कॉपी भी डाक द्वारा मिली।
0 टिप्पणियाँ