-->

इमर्जिंग कैरियर इन इंडस्ट्री वेबीनार सीरीज -2022 का तीन दिवसीय नो योर कैरियर (के वाई सी) सीरीज का हुआ शुभारंभ

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय फिक्की एवं एन. सी. एस. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय नो योर कैरियर (के वाई सी) सीरीज का शुभारंभ 29 मार्च,2022 को किया गया। नॉलेज वेबिनार सीरीज का उद्देश्य डिजीटल ट्रांसफार्मेशन, रिस्किलिंग एवं अपस्किलिंग तथा डाटा साइंस में  विभिन्न कैरियर, जॉब रोल एवं भविष्य में संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराना है। यह वेबीनार सीरीज तीन सप्ताह तक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार सीरीज की थीम "इमर्जिंग कैरियर इन इंडस्ट्री 4.0" है।
इस तीन दिवसीय ऑनलाइन सीरीज  का प्रथम सेशन 29 मार्च, 2022 को संपन्न हुआ। इस सेशन का विषय "डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन" था। सुमीत गुप्ता, एएसजी, फिक्की ने सीरीज के मुख्य अतिथि प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं सभी वक्ताओं का स्वागत करके इस वेबिनार सीरीज का सुभारंभ किया। प्रो० सिन्हा, ने कहा कि बदलते समय में, एनालिटिक्स, डाटा, विज्ञान, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डाटा आधारित तकनीकों का उदय विभिन्न उपयोगों में फैल गया है एवं उनके संचालन और संचालन के तरीकों में बदलाव आया है। तकनीकी दुनिया में नवीनतम विकासों के साथ साथ नए अवसरों को समझने की जरूरत हैं।
सीरीज के प्रथम सेशन के मुख्य पैनलिस्ट प्रो० सुरजा कांता पाल, आईआईटी खड़गपुर, कमांडर (रि०) मिलिंद  कुलश्रेष्ठ, अकेयरोस प्रा० लि० एवं श्री विश्वराज चारी, सेक्शन हेड, इंडस्ट्री 4.0, हीरो मोटोकॉर्प थे।
इस वेबिनार सीरीज का संचालन दीप्ति सिंह फिक्की के द्वारा किया जा रहा है एवं इस वेबिनार सीरीज के अन्य दो सेशन 5 अप्रैल, 2022 को जिसका विषय "अपस्किलिंग एंड रिस्किलिंग" तथा जिसके पैनलिस्ट मनोज बालाचंद्रन, हेड सीएसआर, आईबीएम इंडिया और साउथ एशिया, अनिल संथापुरी, डायरेक्टर ऑफ स्किल्स सॉल्यूशन, ग्लोबल टैलेंट मेनेजमेंट एवं चैताली मुखर्जी, पार्टनर एंड लीडर, पीडब्ल्यूसी इंडिया एवं तीसरा सेशन 12 अप्रैल, 2022 को जिसका विषय "डाटा साइंस" तथा जिसके पैनलिस्ट श्री भास्कर गुप्ता, फाउंडर एंड सीईओ, एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन एंड मशीन हैक, कमल कुमार, हेड ऑफ एनालिटिक्स, मिंत्रा एवं प्रो० पुलक घोष, आईआईएमबी, बैंगलोर रहेंगे।
गौतम बुद्ध विश्विद्यालय और फिक्की ने एम ओ यू  के तहत 2019 से अब तक 2 वर्चुअल और 1 फिजिकल प्लेसमेंट ड्राइव, 3 इंडस्ट्री एंगेजमेंट सेमिनार, 100+ एंप्लॉयबिलिटी एन्हांसमेंट वर्कशॉप, 2 वर्क ऑफ वर्ल्ड वेबिनार आयोजित करने के लिए सहयोग किया हैं। 
वेबिनार सीरीज के संयोजक अभिलाष महापात्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, फिक्की ने बताया कि इस ऑनलाइन सेशन को अभुपूर्व प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और इस वेबिनार सीरीज के लिए 2000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए। जिसमे 40% जीबीयू एवं देश के विभिन्न भागों के छात्र, 22% जॉब सीकर,  और 11% कैरियर काउंसलर ने पंजीकरण किया।डॉ० विनय कुमार लिटोरिया, डायरेक्टर, कॉरपोरेट रिलेशंस, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय ने बताया कि छात्रों के लिए निकट भविष्य में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस के लिए इस प्रकार के संयुक्त प्रयास करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ