-->

सेंकड़ों महिलाओं को किया गया सम्मानित।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी ने एचसीएल और मोन अमी  फाउंडेशन के साथ मिलकर सैकड़ों महिलाओं को दी ट्रेनिंग स्किल्स यह महिलाएं अलग अलग शहर से थी . ट्रैंनिंग  में सिखाये जाने वाले स्किल्स मार्केटिंग , डिजिटल मार्केटिंग , कॉस्टिंग , डिज़ाइन , स्टार्टअप , लिखना , पढ़ना यह सब छह महीने तक सिखाया गया जिसकी मदद से  आज यह  महिलाएं 5 से 7 हज़ार रुपए महीना कमा रही है।
प्रोग्राम की  चीफ गेस्ट कुंडला महाजन पूर्व अंडर सेक्रेटरी यूजीसी   और उनके साथ गेस्ट ऑफ हॉनर   अनुराग राणा  मोन अमी ट्रस्टी दिल्ली , जिन्होंने स्थायी आजीविका और व्यावसायिक कौशल, पर्यावरणीय स्थिरता और स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित परियोजनाओं की पहचान करने में सहायता की । शारदा विवि के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज की डीन डॉ. जयंती रंजन ने बताया की हमने सभी महिलाओ को अपने मन से चीज़े सीखने को छोड़ रखा था हमने इन हाउस  ट्रैंनिंग और बहार जाकर भी यह काम किया ट्रैंनिंग  के दौरान सभी को बराबर सम्मान और सहायता मिली । मौके पर डॉ. मृदुल , डॉ. आरती  शर्मा , डॉ. पारुल सक्सेना,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ