गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया । 19 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले विशेष शिविर में प्रथम इकाई द्वारा ग्राम सादोपुर एवं द्वितीय इकाई द्वारा ग्राम बादलपुर अधिग्रहित है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बादलपुर श्रीमती महेशवती जी ने रिबन काटकर एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या के साथ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम का संचालन प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा द्वारा किया गया प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ ने अपने स्वागत उद्बोधन में शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष महत्व को समझाते हुए समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया । राष्ट्रीय सेवा योजना एक पुनीत योजना है इसका नारा मैं नहीं तुम अर्थात इसमें स्वयं से ज्यादा समाज कल्याण की भावना निहित है। साथ ही उन्होंने कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए शिविर का संचालन का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा की दोनों ईकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनीता सिंह एवं डॉ नीलम शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्राएं शिविर के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी। तत्पश्चात उन्होंने शिविर के सफल संचालन हेतु छात्रों को शुभकामनाएं दी। प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह द्वारा शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बादलपुर श्री महेशवती जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की है उनके लिए सौभाग्य का विषय है कि छात्राएं इस महाविद्यालय में है । आप सभी महिला शक्ति की प्रतीक हैं। उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित किया । शिविर के द्वितीय सत्र में डॉ दीप्ति बाजपेई द्वारा दोनों इकाइयों को सामूहिक रूप से स्वयंसेवी छात्राओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया इसके अतिरिक्त श्रीमती शिल्पी एवं डॉ मिन्तु द्वारा समस्त छात्राओं को शिविर के लक्ष्य एवं उद्देश्य से परिचित कराते हुए विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पधारे फिल्म अभिनेता प्रदीप नागर जिन्होंने हाईवे, भोकाल सीरीज 1 एवं 2 जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है। तृतीय सत्र में दोनों इकाइयों ने अपने-अपने अधिग्रहित ग्रामों का सर्वेक्षण कर गांव की समस्याओं की जानकारी एकत्रित की संपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डॉ सीमा देवी ,डॉ प्रतिभा तोमर, डॉ मिंतु, डॉ विजेता गौतम, डॉ मणि अरोड़ा डॉ नीलम यादव, डॉ कनकलता, डॉ सोनम शर्मा एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में ग्राम सादोपुर एवं ग्राम बादलपुर मे स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा स्वच्छता साक्षरता पर्यावरण संरक्षण महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोकने सड़क सुरक्षा अभियान मतदाता जागरूकता कोविड वैक्सीनेशन इत्यादि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे एवं स्वयं श्रमदान द्वारा दोनों अधिग्रहित ग्रामों को आदर्श बनाने का प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ