दिल्ली। स्वामी चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि देश के हिंदू कर्नाटक हिजाब मामले को देखकर सबक लें,सभी तिलक और चोटी रखें, भगवा धारण करें, मंदिर अवश्य जाएं ,ब्राह्मण और संतों का सम्मान करें, आपस में जाति भेद छुआछूत भूल कर एक दूसरे का सम्मान करें और अपने धर्म के प्रति लगाव रखें, धर्म है तो राष्ट्र है इसको अपने जीवन में अंगीकार करें, अब आवश्यकता आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करें तभी देश और देश वासी सुरक्षित रहेंगे अन्यथा हिजाब तो बहाना है तालिबान राज और शरिया कानून लागू कराना इनका उद्देश्य है।
0 टिप्पणियाँ