-->

कार चढाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट मामले ने एक पक्ष ने गांव छोडने की तैयारी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
घटना स्थल पर अपनी दुकान को खाली कर दुकान बेचने का लगाया बोरड।
बाद में दोनो पक्षो मे समझोता होने पर दुकान से बोरड हटाया गया।
 गौतम बुद्ध नगर दादरी जारचा कोतवाली क्षेत्र गांव प्यावली में कार चढाने को लेकर हुए विवाद मे दो पक्षो मे गाली गलौच के साथ चले लात घूसे मामले ने नया मोड लिया एक पक्ष ने लगाया आरोप पुलिस कार्यवाही नही होने उल्टा उन्हे ही आरोपी घोषित किये जाने से क्षुब्ब होकर दुकान बेचने का बोरड लगा दिया।बोरड लगते ही समाज मे खलबली मच गयी आनन फानन मे दोनो पक्षो का समझौता कराकर बोरड हटा दिया गया।पुलिस के अनुसार प्यावली गांव के मुख्य बाजार में पुरव प्रधान कमल की पेन्ट की दुकान है ।आरोप है कि ब्रस्पतिवार शाम के समय कमल का पुत्र मोहित दुकान के सामने खडा समान पैक कर रहा था तभी एक कार चालक ने उसके पास आकर कार मे ब्रेक लगाये मोहित ने कार चालक से कहा कि मारेगा इसी बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया कार चालक मौके से भागकर अपने साथ और लोगो को बुला लाया दोनो तरफ से लात घूंसे चलने लगे मजे की बात यह रही लात घूंसे चलते समय चौकी प्रभारी एनटीपीसी अपनी जीप के साथ मौके पर मौजूद रहे अन्य लोगो के बीच मे आने पर मामला शान्त हो गया सारी घटना मोहित की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। मोहित का आरोप है हमारी दुकान पर आकर हम पर चार बार हमला किया और पुलिस हमे ही आरोपी बना रही है पुलिस द्बारा गुहार नही सुनने पर उन्होने शुक्रवार को दुकान खाली कर बेचकर गांव से जाने का  बोर्ड लगा दिया बोर्ड लगते ही मामला फैलने पर समाजिक लोगो ने फैसला कराकर बोर्ड हटा दिया।मोहित ने बताया कि रोज रोज झगडो के कारण वह अब गाजियाबाद दुकान तलाश कर रहे है प्यावली छोड गाजियाबाद चलेगे जायेगे।एसीपी दादरी नितिन कुमार ने बताया कि बोर्ड लगाने का मामला उनके संज्ञान मे नही है मामले की जांच कराकर दोनो पक्षो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ