गाजियाबाद-23 फरवरी, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान उप निदेशक देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एल आर कालेज साहिबाबाद के सभागार में किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में मनाये जा रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक देवेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के व्दारा किया गया.
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें एकल गायन में निशा सिंह सेवा नगर ने प्रथम, अम्बे यादव लोनी ने द्वितीय, शिवानी लोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल नृत्य में सलोनी ढिढौली मुरादनगर ने प्रथम, काजल बंथला ने द्वितीय और अंजली मेवला लोनी तथा दानिश लोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. युगल गायन में अंजली राधिका प्रथम,, सलोनी स्वेता द्वितीय, और अंजली प्रियंका ढिढौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
युगल नृत्य में निशा सिंह और शिवानी ने प्रथम, नैना राहुल मुरादनगर ने द्वितीय, व केसर और अंतिम बंथला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में निशा सिंह ,प्रेरणा, यशिका, शिवानी ने प्रथम, नेहा, सुरभि, खुशी, भूमि, यंशी ने द्वितीय, व कुमकुम, चांदनी, केशर व कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.तथा समूह गायन में अम्बे यादव, अंजली, इशिका और शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वादन में हरिओम को प्रथम, महेंद्र शर्मा ने द्वितीय व राधेश्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया..
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वाह डा जया सिंह, डा चेतना सिंह, डा रीमा सोढी और डा पी एस चौहान ने किया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाजपत राय कालेज साहिबाबाद के प्राचार्य डा उदय प्रताप सिंह के व्दारा किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब, नेहा कश्यप, गौरव शर्मा, रेनू, प्राची श्रीमती भानू, शिवम शर्मा तथा महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, माया भाटी लोनी, योगिता बंथला, बबिता लोनी को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया, युवा मण्डल सदस्य भूमि और सुरभि के अलावा खुशी, पूजा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ