-->

शहीद वीर सिंह आर्य की स्मृति में दुजाना गांव में हुआ यज्ञ का आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। जिला गौतम बुद्ध नगर दुजाना गांव में शहीद वीर सिंह आर्य की स्मृति यज्ञ का आयोजन हुआ। बताते चलें जनवरी 26 सन् 2001 को प्रातः गुजरात में भयानक भूकंप आया है। भुकंप में हाजरो इन्सानों को मृत्यू की आगोश में सुला गया था‌। भूकंप का केंद्र बिंदु गुजरात का भुज रहा था। जिस की पीड़ा सुन जिला गौतम बुद्ध नगर एवं गाजियाबाद एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में निर्णय हुआ कि के आर्य समाज के द्वारा वहां पर जो घरों से महरूम हो गए हैं जो अनाथ हो गए उनकी सहायता कुछ आर्थिक रूप से एवं भोज्य पदार्थ भेजे जाएं जिससे वहां आई त्रासदी से पीड़ितों को कुछ राहत मिले । पूरी राहत सामग्री को लेकर 9 सहायता दल की ठीम गुजरात भुज के लिए गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर से रवाना हो गई । सहायता दल में मुख्य रुप से महाशय महेंद्र आर्य, बीर सिंह आर्य, महाशय बेगराज आर्य, मुकेश आर्य एडवोकेट, राजकुमार आर्य एडवोकेट, जालेन्दर आर्य , ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट अन्य व्यक्तियों के साथ गुजरात के भुज पहुंचे गुजरात से वापस आती बार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से गाड़ी में सवार दुजाना निवासी वीर सिंह आर्य शहीद हो गए । यज्ञ पर उपस्थित महेंद्र आर्य ने शहीद वीर सिंह आर्य के चले जाने के कारण आर्य समाज की बड़ी क्षति बताया और कहा कि आर्य समाज हमेशा प्राकृतिक आपदा एवं देश के विपदा की घड़ी में हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है उसका एक बडा उदाहरण शहीद वीर सिंह आर्य भी है। यज्ञ कार्यक्रम में महाश्य महेंद्र सिंह आर्य, आर्य समाज दुजाना के अध्यक्ष हुकम सिंह आर्य ब्रह्मचारी, सूबेदार बेगराज, मुकेश नागर एडवोकेट, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, मास्टर अजीत नागर, लिलू आर्य, जगबीर आर्य, करतार आर्य , जितेंद्र आर्य, मास्टर किरेंद्र नागर, रामकौर बालिका विद्यालय पूर्व अध्यक्ष जयपाल नागर, अनिल नागर वरिष्ठ नेता भाजपा व जयभगवान नागर आदि सैकड़ों की संख्या में आर्य समाजी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ