-->

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा शांतिपूर्ण सकुशल, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हुते कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।



फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर विधानसभा निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के मतदान दिवस पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा शांतिपूर्ण सकुशल, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हुते कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।मतदान के लिये आने वाले मतदाताओं से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिये आह्वान किया गया।पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा निर्वाचन में लगे सभी प्रसाशनिक व समस्त पुलिस बल को मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आभार व्यक्त किया गया। विधानसभा निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के मतदान दिवस पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभाओं में कुल 566 मतदान केन्द्रों एवं 1840 बूथों पर चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस/प्रशासनिक व अर्द्ध सैनिक बल की मौजूदगी में चुनाव सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराया गया। मतदान दिवस के प्रातः काल में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर स्वयं मतदान किया। इसके पश्चात्   जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के साथ मतदान केन्द्रों के भ्रमण के लिये लगातार भ्रमणशील रहें। इस दौरान पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने मतदान केन्द्रो भंगेल, सेक्टर 119, सेक्टर 41, गढी चौखण्डी, बम्बावड, बिसहाडा, दादरी(मिहिर भोज कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय), तिलपता, घंघौला, पंचायतन, गिरधरपुर, बिलासपुर, जेवर विधानसभा के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा शांतिपूर्ण सकुशल, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हुते पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आखिरी मतदान होने तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु सर्तक दृष्टि बनाये रखी। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी कर रहें पुलिस बल को निष्पक्ष मतदान कराने एवं सर्तकता से ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया गया।मतदान के लिये आने वाली जनता से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की एवं मतदान केन्द्रो पर अव्यवस्था न फैलाने की भी अपील की गयी।सकुशल मतदान सम्पन्न कराने पर निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों और समस्त पुलिस बल को बधाई और धन्यवाद देते हुए समस्त मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ