गाजियाबाद। शहर की सीवर समस्याओं को लेकर जलकल विभाग पर सख्त हुए नगर आयुक्त, वाह बैग कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जलकल विभाग के साथ कैंप कार्यालय पर बैठक की गई जिसमें जलकल विभाग संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गईl
नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग के विभागीय अध्यक्ष जीएम जल, आनंद त्रिपाठी तथा टीम से सीवर समस्याओं के निस्तारण हेतु समीक्षा की गई जिसमें वाह बैग कंपनी की कार्यशैली के विषय में भी चर्चा की गईl
जीएम जल तथा टीम को नगर आयुक्त महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि आगामी 15 दिवस में सीवर संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए साथ ही वाह बैग कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर में ट्यूबवेल की स्थिति का भी जायजा लिए जाने हेतु अवगत कराया गया ताकि आगामी महा में किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या ना होl
नगर आयुक्त महोदय द्वारा जलकल विभाग के साथ-साथ वाह बैग कंपनी के साथ भी बैठक की गई तथा कड़े निर्देश देते हुए समस्याओं के समाधान हेतु कहा गया बैठक में, जलकल विभाग अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, सहायक अभियंता आश कुमार, ओम प्रकाश अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर, अजय कुमार तथा अन्य टीम उपस्थित रहीl
0 टिप्पणियाँ