गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाईयों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बाजपेयी, डॉ मिंतु , डॉ शिल्पी एवं डॉ नेहा त्रिपाठी ने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात छात्राओं ने डॉ विनीता सिंह कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट 1 एवं डॉ नीलम शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट 2 के निर्देशन अधिग्रहित ग्राम सादोपुर एवं बादलपुर गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही वहां से लौटने के पश्चात अल्प समय के लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की । इसके पश्चात छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया । द्वितीय सत्र में बादलपुर थाने से सव इंस्पेक्टर रेशु मलिक द्वारा महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी । तत्पश्चात महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ निधि रायजादा एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की महिलाओं के गौरवपूर्ण इतिहास पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया और छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए सजग किया एवं निर्भीकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के समस्त सदस्य डॉ प्रतिभा तोमर, डॉं विजेता गौतम , डॉ मणि अरोड़ा, डॉ कनक लता , डॉ सीमा देवी, डॉ नीलम यादव एवं डॉ सोनम शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ