गाज़ियाबाद। भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने दर्जनों स्थानों पर किया जनसंपर्क, जनता से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान और जीत का मांगा आशीर्वाद, कहा लोनी में 10 मार्च के बाद लोनी को बंधक बनाने वालों का चुन-चुनकर होगा इलाज।
त्यागी ब्राह्मण, सैन और कश्यप समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन, कहा लोनी के भविष्य को ध्यान में रखकर दिया समर्थन।
भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को धुआंधार 2 दर्जन से अधिक स्थानो पर बैठक, नुक्कड़ सभा और पदयात्रा कर जनता से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान और पुनः जीत का आशीर्वाद मांगा । इस दौरान एक कार्यक्रम ने त्यागी ब्राह्मण, कश्यप और सैनी समाज ने लोनी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर को समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व संगठन महामंत्री संजय भाई जोशी जी भी उपस्थित रहें और भाजपा प्रत्याशी के लिए लोगों से जीत की अपील की।
लोनी में 10 मार्च के बाद लोनी की बंधक बनाने वालों का चुन-चुनकर होगा इलाज-नंदकिशोर गुर्जर।
भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने निठोरा, गढी शब्लू, बाग रानप, नाईपुरा, सरस्वती विहार, चमन विहार, प्रेमनगर, मिट विहार मिल्क, विकास नगर, डीएलएफ कॉमर्शियल, राहुल गार्डन, परमहंस विहार, इंद्रप्रस्थ योजना, आदि स्थानों पर धुआंधार चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में भारी मतदान और जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी की जनसभा और पदयात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ना बताता है कि लोनी में भाजपा प्रत्याशी मजबूत स्थिति में पहुंच रहे है। इस दौरान लोनी में भाजपा के पक्ष में भारी उत्साह देखा गया। चमन विहार, सरस्वती विहार, राहुल गार्डन में भाजपा प्रत्याशी को लड्डुओं से तौला गया। वहीं जनता ने कहा कि इस बार वोट लोनी के विकास को जारी रखने के लिए दिया जाएगा।
देहात से लेकर नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने चुनाव प्रचार के दौरान दर्जनों स्थानों पर जनसंपर्क, डोर टू डोर कार्यक्रम और बैठक कर भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान और पुनः जीत का आशीर्वाद मांगते हुए कहा लोनी विकसित विधानसभा की श्रेणी में खड़ा है। बिजली, शिक्षा, सड़क, पानी कानून व्यवस्था की स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव सबके सामने है। लोनी में सकरात्मक माहौल बना है। लोनी का भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए बड़ी योजनाएं तैयार है लोनी की विकास यात्रा रुके नहीं इसलिए आपको पिछली बार से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट करना है।बहरूपियों से सावधान रहना है। भाजपा प्रत्याशी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा आज बेहरुपीये लोनी में घूम रहे है जिन्होंने आज़ादी के बाद से 2017 तक लोनी के विकास को बंधक बनाकर रखा, अखिलेश यादव की रैली के दौरान भी 2017 से पहले का लोनी बनाया गया। ऑटो वालो और सवारियों से मारपीट की गई इन सभी गुंडों और आतंकियों की वीडियोग्राफी है 10 मार्च के बाद चुन-चुन कर इनका इलाज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ