-->

राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा जनपद गौतम बुद्ध नगर के स्काउट और गाइड ने गांवों में मतदाता जागरूकता रैली को निकाली। रैली को झंडी दिखाकर कॉलेज के प्रधानाचार्य  राम कुमार सिसोदिया ने रैली को रवाना किया। इस अवसर पर मतदाता को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए। जैसे:1• जागो प्यारे मतदाता,बनो देश के भाग्य विधाता।2• घर में संदेशा दो,वोट दो वोट दो।3• मनमर्जी से वोट डालेगा,दारु मुर्गा नहीं चलेगा।4• बच्चा-बच्चा करे पुकार,   वोट डालना तुम हर बार।5• जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है।6• न नशे से न नोट से,किस्मत बदलेगी वोट से।  7• लोकतंत्र की है पहचान,मत मतदाता और मतदान।8•जन जन की है यही पुकार, वोट देना हमारा अधिकार। 9•जो बाटे दारू और नोट,उसे कभी ना देना वोट।   10• सुबह सवेरे उठ जाओ, वोटर आईडी साथ ले आओ।  11•18 वर्ष की उम्र कर ली पार,मिला अब वोट का अधिकार।  12• घर घर अलख जगायेंगे, मतदाता को जागरूक बनाएंगे। उक्त कार्य का संचालन कॉलेज के  प्रवक्ता एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त  राजकुमार शर्मा  ने किया। दल के प्रभारी  चंद्र प्रकाश शर्मा, कंपनी प्रभारी खुशबू गर्ग, मीडिया प्रभारी उप प्रधानाचार्य  आकाश सिंह सेंगर, कर्मवीर सिंह ,आसाराम शाक्य ,विमल कुमार, मधुसुधन, महिपाल, अमीर हसन, सैनी  एवं संतोष कुमार आदि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ