-->

सामाजिक संस्था ईएमसीटी (एथोमार्ट ट्रस्ट) द्वारा सरस्वती पूजा में शिक्षा के लिए जागरूक किया।


फयूचर लाईन टाईम्स महेश चन्द नोएडा सवाददता
गौतम बुद्ध नगर सामाजिक संस्था ई॰एम॰सी॰टी॰ के सदस्यों ने इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर छोटे  बच्चों  को विध्या का महत्व बताया साथ ही साथ इस पुण्य अवसर पर विध्या का दान भी किया। संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारी टीम पहले भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छोटे बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए चिंतित है जिसमें टीम के सदस्यो ने शनिवार और रविवार को इन बच्चों को पढ़ाने का निर्णय  लिया है।  इन्ही छोटे बच्चों में कल का भविष्य छुपा हुआ है, इन्ही बच्चों को अगर हम सही मार्गदर्शन दे तो  ये बच्चे अपना भविष्य सवार सकते है।बच्चों को नयी किताबें,  स्टेशनेरी एवं जूतों  की व्यवस्था की गयी तथा बच्चों के साथ साथ उनके परिवार के लिए स्वादिस्ट भोजन का प्रबंध किया गया, जिसमें क़रीब पाँच सौ लोगों को भोजन वितरित किया गया। टीम से अनामिका, प्रियंका, अंजलि , सरिता, अशिमा, सिम्मी, स्वप्निल , रुचि , यामिनी, आदित्य महावीर, ध्रुवि, अनवी, वेदांत, अमित , गौरव , हिम्मत नेगी एवं अन्य लोगों ने सहियोग किया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ