-->

झंडारोहण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
  गाजियाबाद अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा)गाजियाबाद का 14वां जिला सम्मेलन रुखसाना बेगम व सुमन सिंह, रेनू झा के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में संगठन के जिला कार्यालय 345 लाल झंडा भवन, कल्लूपुरा, अंबेडकर रोड गाजियाबाद में धूम धाम के साथ संपन्न हुआ।सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देते हुए समिति की दिल्ली एनसीआर राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड सहबा फारूखी ने महिलाओं पर हो रहे शोषण, उत्पीड़न और बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि महिलाओं ने अपने हक अधिकारों के लिए लड़ भिड़ कर कई कानून तो बनवा लिए हैं लेकिन सरकारों की इच्छा शक्ति उन्हें लागू करने की नहीं रही है इसीलिए अभी भी महिला उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने महिलाओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने देश में बढ़ती सांप्रदायिक व जातिवादी घटनाओं और अल्पसंख्यकों व दलितों पर होने वाले हमलों तथा महिलाओं पर लगातार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लगातार संघर्ष चलाने पर जोर दिया, क्योंकि इन हमलों में सबसे ज्यादा महिलाएं ही प्रभावित होती हैं। साथ ही उन्होंने कामगार महिलाओं के साथ हो रही यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की। 
सम्मेलन को मज़दूरों के संगठन सी आई टी यू (सीटू) के जिला कोषाध्यक्ष कॉमरेड श्री कृष्ण सिंह एवं जनवादी नौजवान सभा के जिला प्रभारी का. रविन्द्र कुमार द्वारा अपने संगठनों की ओर से बधाई दी गई। सम्मेलन के समक्ष संगठन की जिला सचिव नीरु सिंह ने पिछले 3 साल के कामकाज व संघर्षों और आगामी वर्षो के लिए कार्य की दिशा पर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर सम्मेलन में आई महिला प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लेते हुए अपने अनुभव एवं सुझाव रखे।सम्मेलन में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न की घटनाओं आदि पर प्रस्ताव तथा सम्मेलन में सचिव द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को जोड़ने के बाद रिपोर्ट सर्वसम्मति से पास की गई।सम्मेलन में 21 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष:- नगमा,उपाध्यक्ष:-रुखसाना बेगम,बसंती,रेणु झा,जिला सचिव:-नीरु सिंह, सहसचिव:-तबस्सुम खान,चुनिया,श्रवना चटर्जी, कोषाध्यक्ष:-सुमन सिंह,कार्यकारिणी सदस्य:- दर्शनी,लता सिंह, रुबाना, गीता देवी, जन्नत खातून, सावित्री, नईमा, लीलावती, अंजू, कुसुम, रिंकी पाल,अनीता को चुना गया।सम्मेलन में समापन भाषण संगठन की राज्य सचिव कॉमरेड आशा शर्मा ने दिया। सम्मेलन में समिति की राज्य की अध्यक्ष मैमुना मोल्लाह एवं उपाध्यक्ष अंजू झा भी मंच पर मौजूद रहीं।अंत में अध्यक्ष मंडल की ओर से रुखसाना बेगम द्वारा धन्यवाद दिया गया उसके बाद सम्मेलन महिला व जन मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ