-->

बसपा नेता के बेटे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दोस्त ने सेल्फी लेकर उतारा मौत के घाट।

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि बीते 11 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनपत गांव के पास जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ था। इस बात की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और सूरजपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
डीसीपी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान राहुल भाटी के रूप में हुई, जो बहुजन समाज पार्टी के नेता हरगोविंद सिंह भाटी का बेटा है। राहुल की गोली मार के हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में राहुल के दोस्त प्रवेश को गिरफ्तार किया है। प्रवेश और राहुल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों काफी सालों से दोस्त भी हैं। वारदात वाले दिन प्रवेश अपने दोस्त राहुल को अपने साथ अपनी बाइक पर बैठाकर वारदात वाले स्थान पर लेकर चला गया। जिसके बाद प्रवेश ने अपने दोस्त राहुल के साथ सेल्फी ली और उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से अपनी बाइक को लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने जब राहुल के प्रवेश को गिरफ्तार किया तो प्रवेश ने पूरे मामले का खुलासा किया। प्रवेश ने बताया कि, "राहुल उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। काफी बार समझाने के बावजूद भी राहुल अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। जिसके बाद उसे अपने दोस्त राहुल से नफरत होने लगी। राहुल अपने दोस्त प्रवेश की बहन पर काफी समय से गंदी नजर रख रहा था। जिसकी वजह से उसने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आरोपी ने मृतक के साथ सेल्फी भी ली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ