ग्रेटर नोएडा। दिनांक 14 फरवरी को धनौरी बेट लैण्ड के विकास / संरक्षण के सम्बन्ध में अरुणवीर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बैठक आयोजन की गयी जिसमे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( आर ) डी ० एफ ० ओ ० ( गौतमबुद्धनगर ) उपनिदेशक ( उद्यान ) एवं आनन्द आर्या उपस्थित रहें । इस सम्बन्ध में विचार किया गया कि वहां पर 4.5 हैक्टेयर जमीन जो ग्राम समाज की है उसे चिन्हित करते हुये कुल 20 हैक्टेयर जमीन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराते हुये World wildlife institure के द्वारा दिये गये सुझावों के अनुसार विकसित / संरक्षित किया जायेगा । जिससे कि क्षेत्र मे प्रवास करने वाले सारस क्रेन एवं अन्य जीव जन्तुओं को कोई असुविधा न हों । इसके अतिरिक्त वहां से गुजरने वाली 100 मी ० रोड के साथ लगी हुई 50 मी 0 चौडी ग्रीन बैल्ट पर भी सघन वृक्षारोपण करते हुये वैट लैण्ड को संरक्षित किया जायेगा । धनौरी वैट लैण्ड मे अत्यधिक संख्या में सारस क्रेन का प्रवास है जिसे संरक्षित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है । इस परियोजना के संरक्षण हेतु इसे वैट लैण्ड साइट के रूप में वन विभाग द्वारा मी रामासर साइट के रूप विकसित किये जाने के लिये भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था । अतः इसके सम्बन्ध में अग्रिम पत्र एवं प्रयास किया जायेगा
0 टिप्पणियाँ