-->

दादरी क्षेत्र के राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा में मनाया गया स्काउट गाइड का चिंतन दिवस


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
  गौतम बुद्ध नगर दादरी राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज  बिसाहड़ा में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल व उनकी पत्नी  मैडम ओलेव सेंट क्लेयर सोम्स का जन्म दिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया| कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नवत रही प्रातः 9:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना 9:30 बजे स्काउट प्रार्थना 9:45 बजे ध्वजारोहण प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान नरेंद्र फौजी द्वारा 9:50  बजे दीप प्रज्वलन ,सरस्वती वंदना 10:10 बजे स्वागत गान गाइडों द्वारा 10:15 बजे चिंतन दिवस पर प्रकाश- जिला प्रशिक्षण आयुक्त10:30 बजे अंग्रेजी में भाषण शहीद भगत सिंह पर 10:45 बजे आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश कुमारी रानी दुर्गावती गाइड कैप्टन11:00 बजे कोरोना वायरस  पर नाटक प्रस्तुति11:15 बजे स्वच्छ भारत अभियान 11:30 बजे जस्ट से नो प्लास्टिक बैग्स 11:35 बजे मेक इंडिया प्लास्टिक फ्री 10:50 बजे नारी सशक्तिकरण झांसी की रानी नाटक 12:00 बजे पुलवामा में शहीदों पर गीत12:15 बजे एनटीपीसी का सामूहिक गीत- विद्या मंदिर12:20 बजे डीडीपीएस का नो यूज़ ऑफ प्लास्टिक -भाषण12:30 बजे आदर्श प्यावली इंटर कॉलेज के स्काउट द्वारा बेडेन पावेल पर भाषण12:45 बजे विरमादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल का सामूहिक  गान गाइडों द्वारा1:00 बजे मध्यअवकाश जलपान 1:20 बजे निबंध प्रतियोगिता दोपहर  2:00 बजे  चित्रकला प्रदर्शन, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता विद्यालयों से आए शिक्षकों शिक्षिकाओं का प्रधानाचार्य राम कुमार सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया इस कार्यक्रम में निम्न स्कूलों की प्रतिभागता रही1-राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा व दुर्गावती 2- सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी  श्रद्धा सिसोदिया 3- डीपीएस स्कूल विद्युत नगर  भूपेंद्र सिंह 4- आदर्श इंटर कॉलेज प्यावली- दीपक शर्मा 5- विरमा देवी हायर सेकेंडरी स्कूल फूलवती नगर- रितु शर्मा 6- आदर्श जूनियर हाई स्कूल सलारपुर कला -रोहतास सिसोदिया उक्त कार्य का संचालन कॉलेज के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजकुमार शर्मा ने किया इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य आकाश सैगर, कर्मवीर सिंह व सभी शिक्षक कर्मचारी लिपिक वर्ग ने कार्य को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ