गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सादोपुर एवं बादलपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन प्रथम सत्र में प्रथम इकाई में डॉ भावना यादव , विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं के लिए बचत एवं निवेश विषय पर चर्चा की । डॉ जूही बिरला विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने भाषा विकास कौशल पर व्याख्यान दिया । द्वितीय इकाई में डॉ सुरेंद्र कुमार जंतु विज्ञान विभाग द्वारा समस्त स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके अनुभव पर चर्चा करते हुए उनको राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर सजग किया । द्वितीय सत्र में दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ एवं वरिष्ठ प्राध्यापक दिनेश चंद शर्मा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति वाजपेई, डॉ शिल्पी, डॉ नेहा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के स्वागत के उपरांत सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा के द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम एवं स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया एवं समूह नृत्य में लोक संस्कृति एवं भारतीय विविधता में एकता की झलक प्रकाशित की गई । इसके बाद शिविर में विगत सात दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए । मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदया द्वारा सात दिनों में छात्राओं द्वारा किए गए विभिन्न सामुदायिक कार्य की प्रशंसा करते हुए शिविर के सफल संचालन हेतु दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के वास्तविक अर्थ समझने एवं उसे अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि छात्राओं ने जो कुछ 7 दिनों के शिविर में सीखा है, उसे सतत रूप से समाज सेवा में अनुपालित एवं प्रकाशित करना है । मंच संचालन प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह द्वारा किया गया । पुरस्कार वितरण डॉ मणि अरोड़ा एवं डॉ सोनम शर्मा द्वारा किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच संचालन डॉ प्रतिभा तोमर द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ कनकलता द्वारा किया गया । समापन समारोह में समिति के समस्त सदस्यों के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ