-->

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी-कुलश्रेष्ठ


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन व मतदाता निर्वाचन अधिकारी द्वारा संचालित इंडिगो गेट स्मार्ट बस के जरिये गौतम् बुद्ध नगर के शारदा विश्विद्यालय मे लीगल एड सोसायटी,विधि संकाय के साथ मिलकर, विद्यार्थियों व कार्यरत लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इंडिगो बस के अंदर व बाहर पीछे की स्क्रीन पर मतदाता जगरुकता पर वीडियो दिखायी जा रही है। विधि संकाय के डीन प्रोफेसर प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदान बहुत आवश्यक है।
लीगल एड सोसायटी के संयोजक डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निश्चित तौर पर मतदाता प्रतिशत बढ़ायेगा। इसमे एस आर अफ फाउंडेशन की फील्ड टीम पूरी मेहनत से लोगो के बीच जाकर उनको मतदान की महत्वता के बारे मे बता रही है. फाउंडेशन के कार्यकर्म अधिकारी अकरम सिद्दीकी ने बताया कि मतदान करना हमारा सैवधानिक हक़ है. सबका मतदान करना और सही नुमाइंदे को चुनना बहूत जरूरी है. एक अच्छा चुना हुआ इंसान एक अच्छे समाज की नीव रखता है. वोट देकर एक अच्छे नेता को चुनना समाज की तरक्की के लिए बहूत जरूरी है. हमे अपने वोट बहूत सोच- समझ के बिना किसी लालच और भेद भाव के देना चाहिए.. मतदाता जगरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन व निर्वाचन अधिकारी इंडिगो एस आर अफ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे है। वही लीगल एड सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर नाटक प्रस्तुत किया। इस अभियान मे मुख्य रूप से जिला अधिकारी सुहास अलवाई, मुख्य विकास अधिकार  अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी  शैलेंद् व एस आर अफ फाउंडेशन के  कार्यकर्म अधिकारी अकरम सिद्दीकी,सुप्रिया सिंह,समीक्षा,दिव्या,अमित नागर, नूर आलम,व् अतराज शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ