-->

अरविंद केजरीवाल ने दादरी विधानसभा के प्रत्याशी संजय चेंची (तुगलपुर) के लिए किया वोट करने की अपील

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।दादरी ‌। आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में भी दे एक मौका;अरविंद केजरीवाल।
 दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक वीडियो संदेश के माध्यम से  दादरी प्रत्याशी संजय चेंची ( तुगलपुर)के पक्ष में दादरी विधानसभा के निवासियों से वोट करने की अपील की।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पिछले 7 सालों से सरकार चल रही है इस दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए है सभी के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी गयी है सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए है सभी का इलाज अच्छा और मुफ्त होता है दिल्ली में सबको फ्री बिजली मिल रही है 24 घंटे मिल रही है सड़के अच्छी कर दी अच्छा पानी  उपलब्ध करा दिया।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी अपील में लोगो से कहा कि आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त दिल्ली मे जरूर रहते होंगे उनसे पूछिये कि यदि अरविंद केजरीवाल ने ये सब काम किये है तो वोट देना वरन मत देना।आप एक मौका उत्तर प्रदेश में दे।यही सारे कार्य वहां भी करेंगे।सभी गारंटी और वादे पूरे किए जाएंगे।अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दादरी से संजय चेंची (तुगलपुर) अच्छे आदमी है समाजसेवी व्यक्ति है आप सब झाड़ू को वोट दे और एक मौका आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में दे।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा ने संजय चेंची (तुगलपुर) के समर्थन में ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) की सुपरटेक इकोविलेज,अरिहंत गार्डन,एग्जॉटिका ड्रीम विलेज,स्टेलर,ऐस सिटी आदि  सोसाइटियों में घूम-घूमकर वोट की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी जुमलेबाजी नही करती है लोगो के हितों की बात करती है लोगो को दिल्ली मॉडल पसंद आ रहा है दिल्ली के मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस ने दादरी के नाइ आबादी क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस दौरान  प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी  मीनाक्षी श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, एस सी/ एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, कुलदीप कुमार,प्रदेश सचिव जतिन शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री मधुर सेठ, एडवोकेट रवि चौधरी, संदीप भाटी,पुष्पेंद्र तिवारी,पुष्पेंद्र चौधरी, ओंकार भाटी और कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ