-->

सूरजपुर मंडल के गांवो मे विधायक ने किया चुनावी दौरा।


फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
दादरी :-दादरी विधायक तेजपाल नागर  एवं उनके पुत्र दीपक नागर ने बुधवार को जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं से उनके चेंबर ओं का डोर टू डोर वोट मांगे और जोरदार स्वागत भी हुआ  गांवो का चुनावी दौरा किया, सभी गांवो मे विधायक को भरपूर सर्मथन मिला गांव मे जगह जगह फूलमाला पहनाकर स्वागत किया सभी जगह से लोगो की अवाज थी कि योगी की सरकार भय मुक्त हुई जनता,दादरी विधायक ने तिलपता, पाली, जुनपत ,मायचा, रिठोरी, रामपुर, अमरपाली सोसाइटी, नवादा ,घोड़ी बछेड़ा , मे घर घर जाकर एवं कहीं-कहीं नुक्कड़ सभाएं कर कर वोट मांगे दादरी विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल मे जो 17 अट्ठारह सालों से किसानों की बैकलीज की समस्या थी समाजवादी एवं बसपा सरकार से जो लंबित थी किसानों की बैकलीज की समस्या का समाधान कराया विधायक जी ने किसानों की हर समस्या को विधानसभा में उठाने का काम किया था और समस्या का समाधान कराने का भी प्रयास किया था दादरी विधायक ने अपने कार्यकाल में तिलपता घोड़ी बछेड़ा को स्मार्ट विलेज बनवाने का प्रस्ताव पास करवाया पटवारी बाग से दुजाना महावड बम्बावड होते हुए प्यावली तक डबल रोड का निमार्ण होने से लोगो को एनटीपीसी हापुड जाने का सोर्ट मार्ग दिया है,वही भाजपा सरकार मे दादरी विधानसभा में 
कभी भी विकास कार्यों में नहीं पीछे रहा और नहीं रहूंगा 
 जो पिछली सरकारो मे नही आया है,यह विकास आगे भी जारी रहेगा योगी सरकार फिर बनाने मे वह उनकी मदत करे फिर से भाजपा के कमल के फूल पर वोट करे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ