-->

जेंडर इक्विटी पर जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन‌।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जेंडर इक्विटी के अंतर्गत सभी जेंडर नोडल की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी और ज़िला समन्वयक गौरव त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर ईश वंदना किया गया।मास्टर ट्रेनर एस आर जी पूनम शर्मा व अंशु सिंह द्वारा भावगीत से सभी प्रतिभागियो में नव ऊर्जा का संचार किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, जीवंत उदाहरणों के द्वारा बालक-बालिकाओं में समता की भावना का विकास कर के हेतु प्रेरित किया।ज़िला समन्वयक गौरव त्यागी ने जेंडर अनुकूलन कार्य एवम व्यवहार हेतु कार्य योजना निर्माण करने पर चर्चा की।सभी प्रतिभागियों को प्री टेस्ट दिया गया और प्रशिक्षण से उनकी अपेक्षाएं जानी। पूनम शर्मा द्वारा प्री टेस्ट पर चर्चा की और एक विचार पर सहमति बनी।सत्र को आगे बढ़ाते हुए अंशु द्वारा लैंगिक समता और समानता को स्पष्ट किया गया। खिलौना और स्वशक्ति नामक फ़िल्म दिखा कर समाज मे आये सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया और महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया।समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वाहन में अपना पूर्ण योगदान देने का आशवासन दिया।ग्रुप बनाकर सभी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर अपने ब्लॉक में सफल प्रशिक्षण के आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं  दी गयी।
कार्यशाला में ब्लाक भोजपुर मुरादनगर लोनी रजापुर और नगर क्षेत्र के  ब्लॉक नोडल सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक- अरविंद शर्मा , सुशील कुमार, रुचि त्यागी एवं डॉ राकेश उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ