गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन प्रथम सत्र में प्रथम इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह के नेतृत्व में ग्राम सादोपुर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर रैली निकाली गई जिसमें ग्रामीण निवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं घर में सुखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के महत्व को बताया ।साथ ही स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा ग्राम स्वच्छ मन स्वच्छ के संकल्प से ग्राम सादोपुर के सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया । द्वितीय इकाई में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा के नेतृत्व में प्रथम सत्र में स्वयं सेवी छात्राओं ग्राम बादलपुर में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सजग किया एवं वैक्सीनेशन का सर्वे किया जिसमें छात्राओं ने लगभग 500 घरों में जाकर वहां वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता एवं लोगों के द्वारा लगवाई गई वैक्सीनेशन से संबंधित तथ्य एकत्रित किए एवं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हें उसका महत्व बताते हुए जागरूक किया। द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों इकाइयों में उप निरीक्षक श्रीमती रेशू मलिक थाना बादलपुर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सहायता विषय पर व्याख्यान दिया एवं स्वयंसेवी छात्राओं के साथ उनकी समस्याओं से संबंधित चर्चा की। उनके साथ बादलपुर थाने से आए हैं कॉन्स्टेबल शोभना पाल एवं नेहा ने भी छात्राओं को महिला सहायता एवं सुरक्षा चक्र के विषय में बताया ।उन्होंने छात्राओं की समस्त जिज्ञासाओं का शमन किया और उन्हें निर्भीक होकर रहने के लिए और अन्य लोगों को भी मिशन शक्ति के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया । साथ ही छात्राओं ने प्रौढ़ शिक्षा की आवश्यकता एवं उपयोगिता के लिए ग्रामीण निवासियों को प्रेरित किया एवं उन्हें प्रारंभिक शिक्षा से रूबरू कराया । तृतीय सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं में सर्वांगीण विकास के अंतर्गत प्रथम इकाई में लोक नृत्य एवं लोक गायन एवं तख्ती एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ