-->

गाजियाबाद पुलिस ने तीन साइबर ठग को किया गिरफ्तार।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद ‌‌। गाजियाबाद की साइबर पुलिस के द्वारा तीन साइबर ठग गिरफ्तार किए गए है जिसमे 2019 में नाइजीरिया से भारत आए एका डिडियर नामक व्यक्ति के द्वारा 3 और साथी जिसमे अरविंद वर्मा,प्रिंस पांडे,बबलू के साथ मिलकर फ्रॉड किया करते थे। नाइजीरियन के द्वारा फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से इंडियन लड़के और लड़कियों से दोस्ती करके भारत में महंगे गिफ्ट लाने की एवज में अपने आप को एयरपोर्ट पर पकड़े जाने और कस्टम विभाग को रुपए देने की बात बताकर ठगी किया करते थे जिसमे कस्टम अधिकारि अरविंद और प्रिंस बना करते थे इन सभी मैं बैंकिंग का सारा करते बबलू किया करता था जिसकी एवज में हर फर्जी खाते पर 3000 रुपए लेता था और पूरे अमाउंट का 7% लेते थे साथ ही पूरे अमाउंट मैं 97 %हिस्सेदारी नाइजीरियन की होती थी गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस अधीक्षक से पूछताछ में बताया की नाइजीरियन के द्वारा लड़का और लड़की बनकर बात किया कार्य था साथ ही इससे पहले भी उत्तराखंड से ठगी मैं जेल जा चुका है साथ ही बबलू अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है जिसके तलास जारी है गिरफ्तार अभियुको ने अब तक लगभग 90 लाख का फ्रॉड किया है जिनके कब्जे से 32 एटीएम 5 मोबाइल 4 रेंट एग्रीमेंट 1 पासपोर्ट 6 चेक बुक 1 आधार कार्ड 2 पासबुक भी बरामद की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ