गाजियाबाद। दिनांक 05.02.2022 लोनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा कर नंदकिशोर गुर्जर के लिए मांगे जनता से वोट, कहा 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी बन जाएगी समाप्त पार्टी, नंदकिशोर गुर्जर को बताया भाई, कहा लोनी से विधायक बनाकर भेजो, कमी नही रखेगा, लखनऊ लोनी के सम्मान में।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक का खोला जाएगा खजाना, कहा 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी बन जाएगी समाप्त पार्टी। छोटा पड़ा रामपार्क का रामलीला मैदान,उपमुख्यमंत्री को सुनने के लिए छतों पर उमड़ी भीड़।
लोनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में विशाल जनसभा कर लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। शनिवार को लोनी के रामपार्क स्थित रामलीला मैदान पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर जनता को भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यों की याद दिलाते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने नंदकिशोर गुर्जर को छोटा भाई बताते हुए लोनी की जनता से कहा यह मत सोचना कि इस सीट पर नंदकिशोर गुर्जर चुनाव लड़ रहा है बल्कि यह सोचना कि इस सीट से केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहा है।
10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी बन जाएगी समाप्त पार्टी, लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली और लखनऊ से खुला रहेगा खजाना।
भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर के समर्थन में आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सुनने के लिए लोगों की भीड़ की तुलना में रामपार्क का रामलीला मैदान छोटा पड़ गया। इस दौरान लोगों ने छतों पर पहुंचकर केशव प्रसाद मौर्य के भाषण को सुना। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधानसभा प्रभारी अरूण वशिष्ठ, मयंक गोयल, चैनपाल, सत्यपाल प्रधान, अनूप बैसला, पूर्व विधायक रूप चौधरी, विनोद बंसल, सभी मण्डल अध्यक्ष आदि ने बड़ी माला और गदा भेंट कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधन की शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी को प्रत्याशी की जगह छोटा भाई कहकर संबोधित करते हुए यह जता गए कि भाजपा के लिए लोनी की सीट कितनी अहम है। *उपमुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा और यह लोकसभा चुनाव 2024 का रास्ता साफ करेगा। उत्तर प्रदेश की खुशहाली व लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए यह चुनाव 2022 जीतना जरुरी है। 2017 के बाद लोनी में बदलाव आज चर्चा का विषय है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जब भी सड़कों का प्रस्ताव दिया उन सभी प्रस्तावों को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया। आज जब मैं लोनी आ रहा था तो पुश्ता रॉड और लोनी के सड़के क्षेत्र के विकास की कहानियां बता रही थी। लोनीवासियों को किसी भी माफियाओं और गुंडो से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा के सरकार लौट रही है और प्रचण्ड बहुमत से आ रही है जिसके बाद बचे हुए गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा। हमें जाति और क्षेत्र पर नहीं मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास के साथ वोट करना है और 10 फरवरी को कमल के सामने वाला बटन दबाकर पिछली बार से डबल मार्जन से नंदकिशोर को विजयी बनाना है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा के पक्ष में सीधा-सीधा 60 प्रतिशत का एकतरफा वोट पड़ेगा और जो 40 प्रतिशत वोट पड़ेगा उसमे भी बंटवारा होगा और उसमें भी हमें वोट मिकेगा क्योंकि मोदी जी और योगी जी की सरकार ने किसान, युवा, महिला, दलित, अगड़ा और पिछड़ा का ख्याल रखा है।*
0 टिप्पणियाँ