गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले 5 गांव जैसे बोड़ा की पल्ला चीतरा कठेड़ा पाली के किसानों की महापंचायत दिनांक 6 फरवरी,दिन रविवार को होगी जिसमें 5 गांव के किसानों के नेतृत्व में पिछले 50 दिन से अनिश्चितकालीन धरना गांव पल्ला में जारी है वे, वोडा कि गांव में जारी हैजिसमें हम,गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं जिसमें आज बढ़पुरा गांव में नरेंद्र भाटी के निवास पर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर नेकी संचालन सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा ने किया जिसमें किसान नेता सुनील फौजी का पगड़ी पहनाकर गांव,श्योराजपुर, मैं और बढ़पुरा गांव मैंउनका स्वागत किया जिसमें सुनील फौजी का कहना है कि हमारी जमीन का नया भूमि अधिकरण कानून के अनुसार बाजार के दर चार गुना मुआवजा 20 परसेंट प्लॉट दिए जाने तथा युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर आज दिन रविवार को महापंचायत हुई और इसी को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसानों का धरना जारी रहेगा किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है अनेकों बार वार्ता कराई लेकिन वार्ता विफल रही सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हुआ जब तक लिखित में किसानों को नहीं मिलेगा जब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं है चाहे जो हो जाए उन्होंने एनटीपीसी को लेकर भी बताया कि आपके एनटीपीसी की तानाशाही को लेकर भी माननीय मुख्यमंत्री शासन प्रशासन तक हम अवगत करा चुके हैं ऐसा नहीं केवल कुछ किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाए हमारा कहना है कि सभी किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा चाहे एनटीपीसी के किसान हो चाय अंबुजा से प्रभावित हो चाहे रेलवे से प्रभावित हो इस मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा रविंद्र भाटी बढ़पुरा परमालभाटी, श्योराजपुर, अजब सिंह भाटी नरेंद्र नागर नरौली बढ़पुरा शिव कुमार भाटी,सुनील फौजी रामवीर फौजी जगदीश रिचपाल भाटी ठंडे राजेंद्र बदले देवेंद्र सुखपाल धूम सिंह भगत जी रामफूल राम रतन अजब सिंह आदि किसान ग्रामीण मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ